RCH पोर्टल पर जानकारी अपलोड न करने पर 6 ANM की दो वेतन वृद्धि तथा 4 संविदा ANM का 10 दिन का वेतन काटा
ग्वालियर 16 जनवरी 20।क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें ग्वालियर संभाग ग्वालियर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने जिले के समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों तथा एएनएम की बैठक का आयोजन क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र सिटी सेंटर ग्वालियर में किया गया जिसमें आरसीएच पोर्टल में एन्ट्री कम होने पर 6 एएनएम की वेतन वृद्धि बंद की तथा 4 संविदा एएनएम का 10 दिन का वेतन काटा गया ।
इनकी रूकी वेतन वृद्धि :-
1-धनदेवी सिकरवार दो वेतन वृद्धि
2-शशिकला निगम वार्ड 39 एक वेतन वृद्धि
3-अनीता रजक वार्ड 9 दो वेतन वृद्धि
4-सुमन भदौरिया वार्ड 22 एक वेतन वृद्धि
5-अनीता बृदवत् एएनएम वार्ड 18 एक वेतन वृद्धि
6-पुष्पा भगत एएनएम वार्ड 24 एक वेतन वृद्धि
इनका कटा वेतन :-
1- कु. वंदना कुमार संविदा एएनएम 10 दिन का वेतन
2-गीता राठौर वार्ड संविदा एएनएम 14 दस दिन का वेतन
3-सीता बघेल संविदा एएनएम वार्ड 47 दस दिन का वेतन
4-स्नेहलता नरवरिया संविदा एएनएम वार्ड 16 दस दिन का वेतन
शेष अन्य का कार्य संतोषजनक मिला लेकिन उन्हें भी शत प्रतिशत आरसीएच पोर्टल में एन्ट्री समय -सीमा में करने हेतु निर्देशित किया गया ।
साथ ही अर्चना कुशवाह एएनएम वार्ड 26 के बिना परमीशन के मीटिंग से जाने पर एक दिन का वेतन काटा गया , जिन एएनएम का अच्छा मिला उनका दोनों अधिकारियों ने उत्साह वरधन किया गया ।