प्रमुख सचिव ने ली स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक

प्रमुख सचिव ने ली स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक 



       ग्वालियर :- आज दिनांक 31.01.2020 को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान सिटी सेंटर ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक शाम 5 बजे ली जिसमें ग्वालियर सहित संभाग के जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थिति थे ।
बैठक में उन्होंने आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहीओं को लाभ देने की बात कही तथा उपस्थिति चिकित्सकों से कहा कि आप इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा ऑपरेशन करें ताकि इस योजना के हितग्राहीयों को राहत मिले तथा उसका इन्सेन्टिव आपको भी मिल सके, इस पर जिला चिकित्सालय के डॉ.विपिन गोस्वामी ने कहा कि मुझे इस वर्ष अभी 54000/-रूपये की राशि का इन्सेन्टिव मिला, इस पर प्रमुख सचिव डॉ गोस्वामी की तारीफ़ की, उन्होंने उपस्थिति चिकित्सको से कहा कि आप लोग बजट का उपयोग नहीं कर रहे हैं केई बार हम देखते हैं चिकित्सक छोटी-छोटी चीजों की मॉग करते हैं जबकि बजट की कोई कमी नहीं,  इसकी समीक्षा करने हेतु उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी ग्वालियर श्री शिवम वर्मा से कही ,उन्होंने एनसीडी में संभाग पीछे होने पर कहा कि एएनएम एवं अन्य जिम्मेदारों को इसके लिये समझा दें अगर फिर भी सुधार नहीं हो रहा तो कार्यवाही करें ।उन्होंने  जिले में दवाआें की स्थिति के बारे में जानकारी चिकित्सकों से ली तथा कहा कि किसी भी स्थिति में दवाओं की कमी न आने पाये ।
उन्होंने नोवल कोरोना वायरस  के सम्बन्ध में डब्ल्यू .एच .ओ की गाईड लाईन के निर्देशानुसार पालन करने को कहा, इस बैठक से पूर्व उन्होंने " शुद्ध के लिये युद्ध " रैली में भाग लिया