पिता एवं भाई के सहयोग से युवक ने पत्नी को जलाकर उतारा मौत के घाट
रायबरेली 17 जनवरी 2070। प्रदेश की रायबरेली में एक शख्स ने अपनी पत्नी को जलाकर मौत के घाट उतार दिया एवं उसके अधजले अंगों को नहर में बहा दिया। यह घटना दरअसल 4 जनवरी की है। उत्तर प्रदेश की रायबरेली का रहने वाला रविंद्र नाम का युवक अपनी पत्नी से किसी बात पर इतना खफा हो गया की। पत्नी को मौत के घाट उतारने का खतरनाक तरीका अपना लिया। 4 जनवरी को अपनी पत्नी को एक साजिश के तहत जलाकर मौत के घाट उतार दिया। और उसके अधजले अंगों को गांव के पास बहने वाली नहर में बहा दिया। इस घटना में रविंद्र के पिता कर्मचंद व दो भाई संजीव, बृजेश ने साथ दिया। उसके बाद युवक द्वारा संबंधित थाने में 10 जनवरी को पहुंचकर पत्नी गुम हो जाने का मामला दर्ज कराया गया। पर 13 जनवरी को मृतका की बहन थाने पहुंची और शक के आधार पर शिकायत की। मृतका की बहन की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच की तो सारा सच सामने आ गया और हत्या में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।