पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या
ग्वालियर 19 जनवरी 2020। अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। घटना मोहना थाना क्षेत्र स्थित पत्थर के फड़के पास की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की पहचान ड्राइवर के रूप में हुई है फिलहाल यह पता नहीं चल सका की किन कारणों के चलते इसकी हत्या की है,और हत्यारे कौन है। मोहना थाना प्रभारी गजेंद्र धाकर ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि एक युवक की लाश स्टोन पार्क के पास पड़ी हुई है। लाश मिलने का पता चलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की तो पता चला कि युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या की गई है। जांच में यह भी पता चला कि मृतक मोहना थाना क्षेत्र का निवासी अजीम पुत्र नसरत खान है और वह पेसे से ड्राइवर है वही जब पुलिस ने परिजनों से पूछता तो परिजनों बताया कि अजीम चार भाई और तीन बहने हैं वह काफी मिलनसार था रोजाना की तरह शाम को घर से घूमने के लिए तैयार निकला था और उसके बाद वापस नहीं आया