पत्नी की पिटाई से घायल, पति बोला- मेरी बीवी से बचाओ


पत्नी की पिटाई से घायल, पति बोला- मेरी बीवी से बचा


सोशल मीड‍िया पर एक शख्स ने कराटे चैंप‍ियन लड़की से इश्क के पेंच लड़ाए, फ‍िर उसे अपना लाइफ पार्टनर बनाया. लेक‍िन उसके बाद उस शख्स की ज‍िंदगी में भूचाल आ गया. जब भी पत्नी से पत‍ि का झगड़ा होता तो पत्नी कराटे का हुनर अपने पत‍ि पर ही आजमा देती.। शन‍िवार को दोनों में झगड़ा इतना बढ़ा क‍ि पत‍ि की टांग ही फ्रैक्चर कर दी. बेहाल पत‍ि व्हील चेयर पर हॉस्प‍िटल पहुंचा और वहां पुल‍िस बुलाकर गुहार लगाई, मुझे मेरी बीवी से बचाओ...यह अजीबोगरीब वाकया द‍िल्ली-NCR के नोएडा का है।इस मामले में पुल‍िस का कहना है क‍ि इस बारे में श‍िकायत ले ली है. मामले की जांच कर उच‍ित कार्रवाई की जाएगी।