पति ने की पत्नी की हत्या क्यों और कैसे जाने.
कानपुर के स्वरूपनगर की लक्ष्मणबाग कॉलोनी में विवाहिता की हत्या उसके पति ने शराब पीने का विरोध करने पर की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। लक्ष्मणबाग कॉलोनी निवासी आशीष कश्यप ने शनिवार को अपनी पत्नी मनीषा (24) की हत्या कर दी थी। फिर वह शराब पीकर घर में ही सो गया था। मनीषा के भाई निखिल ने आशीष पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। स्वरूपनगर इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीषा के पैरों व जबड़े में चोट के निशान भी मिले हैं। पूछताछ में आरोपी पति आशीष ने बताया कि वह शनिवार सुबह शराब पीकर आया था। मनीषा घर का दरवाजा नहीं खोल रही थी, तभी वह दीवार तोड़कर भीतर गया और उसकी हत्या कर दी। शराब न पीने का किया था वादा शादी के कुछ दिन बाद से ही आशीष रोजाना शराब पीकर मनीषा से मारपीट करता था। मनीषा अपने मायके चली गईं थीं। करीब 15 दिन पहले आशीष ससुराल गया और वादा किया कि वह शराब नहीं पियेगा। इस पर मनीषा वापस आकर उसके साथ रहने लगी थीं।