ऑतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण,कहा सुधार करो नहीं तो होगी कार्यवाही 


ऑतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण,कहा सुधार करो नहीं तो होगी कार्यवाही



ग्वालियर 23 जनवरी 20। आज दिनांक 23.01.2020 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऑतरी का निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों डॉ. आर. के. गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी तथा आई. पी. निवारिया के द्वारा किया गया सबसे पहले उन्होंने उपस्थिति पंजी को देखा जिसमें दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित मिले उसके बाद उन्होंने मेटरनिटी वार्ड का निरीक्षण किया जिसमें सफाई सन्तोषजनक नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारी को वार्ड की सफाई प्रतिदिन करने के लिए कहा एवं प्रसूता महिलाओं से पूंछा कि आपसे किसी कर्मचारी ने प्रसव के पैसे तो नहीं मांगे इस पर सभी ने कहा कि अभी तो नहीं मॉगे, इस पर आई. पी. निवारिया ने लेखा पाल से कहा कि यहॉ पर सूचना चस्पा करें अगर कोई पैसा मॉगता है तो उसकी सूचना जिला अधिकारियों को दें ,उसके बाद उपस्थिति कर्मचारियों की बैठक दोनो अधिकारियों ने ली जिसमें ऑतरी में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में पीछे चलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जिनका काम संतोषजनक नहीं है वह 30 जनवरी तक सुधार कर लें अन्यथा कार्यवाही के लिये तैयार रहें उन्होंने संस्था प्रभारी डॉ. चन्द्रवत को कहा कि जो कर्मचारी समय पर नहीं आते या हाजरी लगा कर चले जाते हैं उनकी सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा हमें दें उन्होंने ऑतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुताई व अन्य सुधारात्मक कार्य कराने के लिए कहा,  साथ ही सभी कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्य पूरे करने के साथ हेड काउन्ट सर्वे पूरा करने के निर्देश दिये अन्त में कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण शीघ्र कराने का भरोसा दिलाया ।