नोडल अधिकारियों ने किया अस्पतालों का भ्रमण, तीन का कटा वेतन, छ: को नोटिस 


नोडल अधिकारियों ने किया अस्पतालों का भ्रमण, तीन का कटा वेतन, छ: को नोटिस



ग्वालियर 15 जनवरी 20। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मृदुल सक्सेना के निर्देश पर भितरवार ब्लॉक के नोडल अधिकारी आई. पी.निवारिया तथा डॉ महेन्द्र पिपरौलिया ने भितरवार ब्लॉक के दो दिन में तीन अस्पतालों का भ्रमण किया जिसमें उन्होने दिनांक 15.01.2020 को भितरवार व चीनौर का भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान अस्पताल में सफाई संतोष जनक न पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की , साथ ही चार अधिकारी / कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनमें डॉ. पी. एन. शाक्य, डॉ. मनोज चौपडा, श्री सतीश कन्नौजी बीपीएम, श्री प्रमोद गर्ग टीबीएचव्ही अनुपस्थित मिले , वहीं आरबीएसके कार्यक्रम के तहत दो टीमों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु ग्रामों में भ्रमण  पर जाना था जो कि बीएमओ को बिना सूचना दिये ग्रामों में नहीं गये जिस पर दोनों टीमों के चिकित्सकों सहित उक्त सभी को दो दिन का वेतन काटने का नोटिस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मृदुल सक्सेना के द्वारा जारी किया गया, इसके बाद चीनौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भ्रमण के दौरान टीम को स्थिति संतोष जनक मिलीं लेकिन उक्त पीएचसी को आदर्श बनाने की बात उन्होंने मेडीकल ऑफीसर डॉ. राजपूत से कही । इसी क्रम में दिनांक 14.01.2020 को इन्ही नोडल अधिकारियों ने ऑतरी पीएचसी का भ्रमण किया था जहॉ 3 कर्मचारी श्री के. के. झंबर नेत्र सहायक, श्री सुधीर सफाई कर्मी तथा श्रीमती संध्या चौरसिया के अनुपस्थित मिलने पर दो दिन का वेतन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर के द्वारा काटा गया ।
उक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 15.01.2020 को भितरवार के ग्राम धाकड में मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण कार्य की मोनीटरिंग की जहॉ पूरा स्टाफ उपस्थिति मिला टीम ने घर जाकर बच्चों का सत्यापन किया जिस पर संतोष व्यक्त किया गया, नोडल अधिकारियों ने बीएमओ व अन्य चिकित्सकों से कहा कि उनका लक्ष्य भितरवार की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना है ताकि भितरवार के आमजन  को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके ।