हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा, तीन एक्ट्रेस भी शामिल


हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा, तीन एक्ट्रेस भी शामि



फिल्म नगरी मुंबई में पुलिस ने फिर एक हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ा है। यह सेक्स रैकेट उपनगर अंधेरी के एक तीन सितारा होटल में चल रहा था। इसके पहले गत दिनों गोरेगांव के एक पांच सितारा होटल में भी एक ऐसा ही हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट पकड़ा जा चुका है। मालूम हो अंधेरी, गोरेगांव, सांताक्रुज आदि एक दूसरे से सटे हुए हैं। अधिकतर निर्माता  निर्देशकों के ऑफिस  स्टूडियो ईसी नगरी में हैं। इसके चलते प्रतिष्ठित कलाकार ही नहीं, नए व संघर्षरत तथा अन्य कलाकार बहुधा उपलब्ध रहते हैं।एक्ट्रेस के बदन पर थे केवल अंडरगार्मेंट्स, पी रखी थी शराब, सड़क पर उतरी और करने लगी हंगामा। गत दिनों अंधेरी में जिस रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया उसमें ‘सावधान इंडिया’ शो की एक्ट्रेस सहित तीन लड़कियों को रेस्क्यू भी किया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि, एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अंधेरी में एक तीन सितारा होटल में चल रहे एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है और एक नाबालिग सहित तीन महिला कलाकारों को रेस्क्यू किया गया। देह व्यापार चलाने वाले होटल मालिक ने पुलिस पर लगाया आरोप और दूसरे होटलों के बारे में बताया ऐसा पुलिस अधिकारी ने कहा कि, इसके साथ ही शहर पुलिस की सामाजिक सेवा (एसएस) शाखा ने छापे के दौरान रैकेट का संचालन करने वाली 29 साल की प्रिया शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। जो कांदिवली (पूर्व) में एक पर्यटन और ट्रैवल एजेंसी भी चलाती है। पकड़ा गया देश का सबसे बड़ा सैक्स रैकेट, देशी-विदेशी हजारों लड़कियां शामिल अधिकारी ने बताया कि, एक नाबालिग सहित तीन लड़कियों को बचाया गया है जिनको वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया था। बचाई गई महिलाओं में से एक अभिनेत्री और गायिका है, जिसने ‘सावधान इंडिया’ टीवी क्राइम शो में काम किया है। एक अन्य ने एक मराठी फिल्म और धारावाहिकों में काम किया है। नाबालिग ने भी एक वेब सीरीज में काम किया है। इनमें से एक अक्षय कुमार की फिल्म  गुडन्यूज में एक छोटी सी भूमिका निभा चुकी है। याद होगा कि, गत दिनों ही गोरेगांव के एक पांच-सितारा होटल में चल रहे देह व्यापार का भी पुलिस ने भंडाफोड़ किया था, जिसमें एक बिगबॉस फेम बालीवुड अभिनेत्री और एक मॉडल को गिरफ्तार किया था। होटल में रैकेट चला रही बिगबॉस फेम एक्ट्रेस पकड़ी, एक मॉडल और 2 लड़कियां भी
पुलिस अधिकारी ने बताया था कि प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) डी एस स्वामी के नेतृत्व में एक पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार रात को होटल में छापेमारी की थी। गोरेगांव मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370(3), धारा 34 और देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।