गौ संरक्षण की प्रेरणा बना सैल्फी पॉइंट 


गौ संरक्षण की प्रेरणा बना सैल्फी पॉइंट


ग्वालियर / गौ संरक्षण के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने एवं युवाओं को गौ सेवा के प्रति समर्पित करने के उद्धेश्य से फूलबाग गुरूद्वारे के पास जनभागीदारी से गाय एवं बछडे का एक स्कल्पचर बनाया गया है, उसके पीछे दीवार पर गौ पेंटिंग बनाई गई है, इस स्थल का लोकार्पण गौ सैल्फी सेंटर के रूप में किया गया है। यह गौ सैल्फी सेंटर सम्भवतः देश का पहला ऐसा स्थल है। जिससे लोगों को गौ संरक्षण के प्रति प्रेरणा मिल रही है। 
 पॉलीथिन के कारण गौ माताओं को होने वाली दिक्कतों से छुटकारा दिलाने हेतु पॉलीथिन हटाने का कार्य शहर में तेजी से किया जा रहा है। लोगों में जन जागृति लाने तथा गौ माता के संरक्षण के लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थायें भी कार्य कर रही हैं। 
नागरिकों से आव्हान किया गया है कि पॉलीथिन में भोजन सामग्री डालकर न फेंके, पॉलीथिन का उपयोग न करें, इसे खाकर हर साल अंचल में गायों की मौत हो जाती है, वहीं शहर भी पॉलीथिन से गन्दा होता है इसके लिए जरूरी है कि लोग इसका बहिष्कार करें। इस दौरान युवाओं से हाथ खड़े कर संकल्प भी दिलाया गया। गौ सैल्फी सेंटर में बडी संख्या में युवा उत्साहित होकर सैल्फी ले रहे हैं।