बस की टक्कर से महिला की मौत,गुस्साये ग्रामीणों ने लगाया जाम


बस की टक्कर से महिला की मौत,गुस्साये ग्रामीणों ने लगाया जा


 


 भिण्ड /मेहगांव 13 जनवरी 20। गोरमी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुनारपूरा में एक बेकाबू बस ने एक महिला को मारी टक्कर दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई । जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया गोरमी पोरसा मार्ग पर जाम ।
वाहन सहित चालक मौका स्थल से फरार।
प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि महिला का नाम गुड्डी पत्नी बीरेंद्र कुशवाह निवासी सुनारपुरा हैं।