बरई में आज होगा आयुष्मान  भारत योजना "निरामयम् " स्वास्थ्य शिविर, मंत्री करेंगे शुभारंभ 


बरई में आज होगा आयुष्मान  भारत योजना "निरामयम् " स्वास्थ्य शिविर, मंत्री करेंगे शुभारंभ



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मृदुल सक्सेना ने बताया कि दिनांक 13.01.2020 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में आयुष्मान भारत योजना " निरामयम् " स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ माननीय श्री लाखन सिंह यादव जी मंत्री , पशु पालन ,मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग म.प्र.शासन के द्वारा प्रात: 11बजे किया जायेगा, इस शिविर में असंचारी रोग जैसे कैंसर, हाईपरटेंशन, हृदय रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेसर तथा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं  की पहचान जॉच एवं उपचार किया जायेगा साथ ही एेसी अन्य बीमारियों की जॉच एवं उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया जायेगा ।
इस शिविर में आये पात्र  गम्भीर मरीजों को चिन्हित किया जाकर उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत शासकीय एवं चिन्हित प्राईवेेट अस्पताल में नि:शुल्क इलाज किया जायेगा ।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मृदुल सक्सेना ने आमजन से अपील की है कि इस शिविर में आकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की नि:शुल्क सेवाओं का लाभ प्राप्त करें ।