स्वास्थ्य शिविरों का लाभ आदिवासी बाहुल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी मिले - मंत्री श्री यादव
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ परीक्षण एवं उपचार
ग्वालियर 13 जनवरी 2020/ पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई विकासखण्ड घाटीगाँव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 416 रोगियों की जाँच परीक्षण कर 22 रोगियों में विभिन्न बीमारियों के लक्षण पाए जाने पर जिला मुख्यालय रेफर किया गया। साथ ही 50 मरीजों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
मंत्री श्री यादव ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि बरई क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण शिविर का लाभ अधिक से अधिक क्षेत्रीय जनता तक पहुँचे। इस प्रकार के शिविरों का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जानकारी दी जाए। श्री यादव ने कहा कि शिविर में जो गंभीर मरीज आए हैं उनका परीक्षण कर निरंतर फोलोअप भी हो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में क्षय रोगों के मरीजों के परीक्षण एवं उपचार हेतु भी शिविर आयोजित करें। पाए जाने वाले मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए।
शिविर में श्री भीकम सिंह यादव, श्री बदन सिंह कौरव, श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, श्री अतर सिंह यादव, श्री दर्शन सिंह जनपद अध्यक्ष घाटीगाँव, चांद खां, विजय पटेल, सरनाम सिंह कौरव, राजेश रावत, अनुविभागीय अधिकारी घाटीगाँव श्री यूसुफ कुर्रेशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरीश गुप्ता आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना द्वारा शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। शिविर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरीश गुप्ता, हृदय रोग, अस्थि रोग, मानसिक रोग, कैंसर रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, नाक-कान-गला एवं आयुष विशेषज्ञों तथा सर्जन द्वारा रोगियों की जांच कर उपचार किया गया।