सरपंच सचिव ने फर्जीवाड़ा कर राशि निकाली


सरपंच सचिव ने फर्जीवाड़ा कर राशि निकाल


 धरातल पर निर्माण कार्य अधूरे, तो कहीं नामोनिशान नहीं मोजूद


 ग्राम पंचायत बंधी कला के सचिव सरपंच ने  मिलकर  लाखों-करोड़ों की  राशि निकालकर गमन कर ली
 छतरपुर== सरकार  जहां ग्राम पंचायतों में लाखों करोड़ों रुपए निर्माण कार्य में विविन मदद से दे रही है परंतु जनपद पंचायत छतरपुर में पदस्थ अधिकारी से लेकर उपयंत्री सचिव सरपंच रोजगार सहायक के कमीशन के चक्कर में ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं और अधिकतर निर्माण कार्यों की राशि निकाल ली गई है और निर्माण कार्य धरातल से गायब है छतरपुर जनपद पंचायत   के ग्राम पंचायत  बंधी कला में सरकार के द्वारा दी गई राशि में भारी पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है l
 आला अधिकारी उपयंत्री सचिव सरपंच मिलकर कर रहे बंटाधार
 कितने अफसोस वाली बात है कि छतरपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधी कला में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है लाखों करोड़ों रुपए की राशि सचिवों ने निकाली और निर्माण कार्य अधूरे शौचालय तक ग्राम पंचायत में नहीं बने हैं सचिव सरपंच ने मिलकर 107 शौचालय की राशि फर्जी तरीके से निकालकर  गमन कर ली मामले की शिकायत हुई तो जनपद पंचायत और जिला पंचायत से टीम गठित कर जांच पड़ताल हुई मामला सही पाया गया लेकिन सचिव को तो सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन सरपंच पर आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होना प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है कि आखिरकार सरपंच पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई कार्रवाई ना होने से सरपंच के हौसले इतने बुलंद है की वह अब अधिकारियों को खुलेआम चुनौती दे रहा है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हम विधायक के आदमी हैं ईमानदार विधायक एवं कलेक्टर की छवि को भी धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा बंधी कला पंचायत में समुदायिक भवन शौचालय निर्माण सीसी रोड आदि कार्यों में लाखों रुपए के निर्माण कार्य के लिए आया रुपया ग्राम पंचायत  के सरपंच सचिव ने फर्जी तरीके से बिना काम कराए निकाल लिया सरकार जहां ग्राम पंचायत में विकास कराने बजट दे रही है वही सचिव सरपंच विकास की जगह विनाश कर रहे हैं l


कागजों में पंचायत  हो रही है ओडीएफ
 स्वच्छता अभियान के तहत घर घर शौचालय बनाने का सपना अब तक पूरा नहीं हो सका है पूर्व में बनाए गए शौचालय  अर्ध निर्मित होने के कारण बेकार पड़े हैं जिसका कभी ग्रामीणों द्वारा उपयोग ही नहीं हुआ   सरपंच सचिव ने मिलकर 107 शौचालय फर्जी तरीके से बना  कर खड़े कर दिए और राशि निकालकर गमन कर ली
यदि इस पूरे मामले की जांच कराई जाए तो सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर   420 का मामला दर्ज हो सकता है l