रमौआ एवं जड़ेरूआ डैम को पुनर्जीवित करने के लिए किए जाएंगे तेज प्रयास 


रमौआ एवं जड़ेरूआ डैम को पुनर्जीवित करने के लिए किए जाएंगे तेज प्रयास


 ग्वालियर 21 दिसम्बर 2019/ शहर के रमौआ एवं जड़ेरूआ डैम को पुनर्जीवित करने के लिए तेज स्तर पर प्रयास किए जाएं, जिससे आने वाले समय में शहर में पानी की समस्या ना हो l उक्त आशय के निर्देश आज कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अपने निवास पर आयोजित बैठक में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों को दिए l
कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त दोनों डेमो को पुनर्जीवित करने के लिए इंडियन रिसोर्सेसिंग ऑर्गेनाइजेशन के  डाटा का उपयोग करें इसके साथ ही जिओ टेक्निकल सर्वे कराने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करें l
ज्ञात हो कि जिले में पानी के संकट के निराकरण लिए निरंतर प्रयास किया जाना आवश्यक है। इस प्रयास से मुरार नदी के पुनर्जीवित होने की सम्भावना बढ़ जाएगी।
सी॰ई॰ओ॰ ज़िला पंचायत श्री शिवम् वर्मा, ए॰डी॰एम॰  श्री किशोर कन्याल, सी॰ई॰ओ॰ स्मार्ट सिटी श्री महीप तेजस्वी, एसडीएम मुरार श्रीमती जयती सिंह एवं कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग उपस्थित रहे। 
एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार कर माननीय जनप्रतिनिधियों  के साथ चर्चा कर इस पर निर्णय लिया जाएगा।