खिलाड़ियों ने भी लिया “आई लव ग्वालियर” का संकल्प 



खिलाड़ियों ने भी लिया “आई लव ग्वालियर” का संकल्प


ग्वालियर / ग्वालियर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। शहर का हर नागरिक अपने शहर को सुंदर बनाने के लिए यथासंभव सहयोग भी कर रहा है। इस अभियान में खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी का संकल्प लिया है। युवाओं ने “आई लव ग्वालियर” की शपथ भी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष ली। सभी खिलाड़ियों ने कहा कि हम अपने खेल मैदान के साथ-साथ घर के आस-पास भी स्वच्छता रखेंगे और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे। 
 कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए और लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रतिदिन प्रात: शहर भ्रमण पर रहते हैं। भ्रमण के दौरान मनोरंजनालय खेल मैदान पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी शारीरिक कसरत करते मिले। उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि पुलिस एवं सेना की भर्ती हेतु वे तैयारी कर रहे हैं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने खिलाड़ियों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूकता लाने और अपने शहर को स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा स्थान दिलाने के लिए सहयोग करने की बात कही। 
 खिलाड़ियों ने कलेक्टर की बात को सहज स्वीकार करते हुए सामूहिक रूप से “आई लव ग्वालियर” की शपथ ली और कहा कि हम स्वयं भी स्वच्छता के कार्य में सहयोग करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को अपने शहर की स्वच्छता में भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। ग्वालियर में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी ग्वालियर भ्रमण के दौरान नियमित स्वच्छता के कार्य में अपनी भागीदारी करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के कार्य में भागीदार बनने का आह्वान कर रहे हैं। 
 ग्वालियर में स्वच्छता के प्रति जन जागृति का असर दिखने लगा है। अब लोग गंदगी के लिए किसी और को दोष न देते हुए स्वयं भी स्वच्छता के कार्य में अपनी भागीदारी करने लगे हैं। ग्वालियर का हर नागरिक “आई लव ग्वालियर” के नारे के साथ जुट गया है। ग्वालियर भी स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा स्थान पायेगा, इसकी सबको भरपूर आशा और विश्वास है।