कमलनाथ सरकार "खजाना खाली है" का रोना ना रोये-भारतसिंह (भाजपा)विधायक 


कमलनाथ सरकार "खजाना खाली है" का रोना ना रोये-भारतसिंह (भाजपा)विधायक


 


ग्वालियर 7 दिसंबर। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के द्वारा विकास कार्य कुछ इस तरह किए जा रहे हैं। कि हर तरफ विकास कार्यों के प्रति सरकार के पास फंड ना होने की चर्चा आम बात है। चाहे कोई अधिकारी हो या कर्मचारी या कोई जनप्रतिनिधि हो जब किसी से भी कोई भी विकास कार्यों के बारे में पूछा जाता है। तो वह एक ही बात कहते हैं कि अभी "खजाना खाली है" सरकार के पास फंड नहीं है। जब हमारे द्वारा इस संदर्भ में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से भाजपा विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार का खजाना खाली नहीं होता है बशर्ते नेतृत्व की नियत के ऊपर डिपेंड रहता है। सरकार के खजाने की बात करते हैं। तो सरकारें आती-जाती रहती है जब 2003 में भाजपा की सरकार बनी तो दिग्विजय सिंह खजाना खाली करके गए थे। तब हमने कभी नहीं कहा की खजाना खाली है क्योंकि हमारी पार्टी के नेतृत्व के अंदर साहस था। कई अन्य संसाधनों से राजस्व को इकट्ठा किया और विकास कार्यों मैं खर्च किया गया। क्योंकि सच्चाई तो यह है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार विकास में विश्वास नहीं रखती है। वर्तमान सरकार गरीबों के हितों में विश्वास नहीं रखती है। वर्तमान सरकार का शुद्ध उद्देश्य है कि हमारे विधायक कैसे खुश हो, हमारे मंत्री कैसे खुश हो, उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है। इसीलिए ऐसी अनर्गल बातें कर रहे हैं। सच्चाई तो यह है कि भाजपा सरकार में जो विकास कार्य हुए थे उन विकास कार्यों की गति धीमी हो गई है धीमी गति का एक ही कारण है ठेकेदारों को परेशान किया जा रहा है। अधिकारी /कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है। और लूट घसोट वर्तमान कांग्रेस सरकार में मची है। इसलिए वर्तमान सरकार से मैं यही कहना चाहूंगा कि खजाना खाली है का रोना ना रोए