CMHO ग्वालियर ने नहीं दिया RTI का जवाब


 CMHO ग्वालियर ने नहीं दी दिया RTI का जवा


 मामला- प्रसूताओ को दी जाने वाली प्रसूति सहायता का


 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ग्वालियर ने भ्रष्टाचार के मामले में सारी हदें पार कर दी हैं। क्योंकि शिव सिंह कुशवाह के द्वारा प्रसूता महिलाओं को दी जाने वाली प्रसूति सहायता के बारे में आरटीआई के द्वारा कुछ बिंदुओं पर जानकारी चाही गई थी। जिसकी समय सीमा समाप्त होने के उपरांत आज दिनांक तक पूर्ण जानकारी नहीं दी गई। क्योंकि सीएमएचओ ग्वालियर को डर है। कि यदि पूर्ण जानकारी दे दी तो हमारा काला चिट्ठा ना खुल जाए इसलिए सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जानकारी छुपाई जा रही है। आवेदक शिवसिंह कुशवाह द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए अपीलीय कार्यवाही हेतु अपीलीय आवेदन किया जा चुका है।