भिण्ड - पत्रकार के साथ मारपीट व हत्या का प्रया
भिंड जिले के अमायन थाना अंतर्गत दबंगयाई से जगह हड़पने के विरुद्ध में गहेली गांव में एसडीएम की कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने भिंड संवाददाता पत्रकार के ऊपर लूट की घटना को अंजाम देते हुए हत्या का प्रयास किया जिसके चलते हुए भिंड संवाददाता पुष्पेंद्र त्यागी गंभीर हालत में हुए ग्वालियर रेफर।
भिंड जिले के अमायन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहेली गांव में मुकेश त्यागी ,करूं त्यागी रामदास त्यागी एवंअन्य दो लोगों ने एक पत्रकार के साथ जानलेवा हमला कर जिससे पत्रकार पुष्पेंद्र त्यागी के गंभीर चोटे आई सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं पत्रकार पुष्पेंद्र द्वारा उनके द्वारा ग्राम पंचायत की सड़क के ऊपर मुकेश त्यागी दबंगई द्वारा कब्जा किया हुआ था।
भिंड संवाददाता पुष्पेंद्र त्यागी द्वारा खबर चलाकर कार्यवाही करवाई गई थी जोकि पुष्पेंद्र त्यागी ने समाज सेवा के हित में कलेक्टर इलिया राजा टी के आदेशानुसार अनिल बनवरिया एसडीएम के समक्ष कार्यवाही करवाई थी, जिससे आक्रोशित होकर कल दिनांक में भिंड संवाददाता पुष्पेंद्र त्यागी के के ऊपर मुकेश त्यागी करूं त्यागी रामदास त्यागी ने पुष्पेंद्र त्यागी पर उस समय हमला बोल दिया जब वह अपने व्यक्तिगत काम से भिंड की ओर जा रहे थे तीनों आरोपियों ने अपने घर के सामने गाड़ी रोककर पुष्पेंद्र त्यागी के ऊपर जानलेवा हमला किया जिससे उन्हें बहुत गंभीर चोटें आई जिसके चलते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया पुलिस प्रशासन पूरे मामले की छानबीन कर कार्यवाही में जुटी हुई है