भिण्ड ,अमायन से भारौली तक रेत परिवहन चरम पर
भिण्ड 7 अक्टूबर।जिला भिण्ड में रेत परिवहन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ गया है,मध्यप्रदेश प्रशासन के सहकारिता मंत्री डॉ गोबिन्द सिंह के अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर दिए गए बयान पर भिण्ड जिला में अवैध रेत उत्खनन और ओवरलोड परिवहन पर एकदम से जाम लग गया था लेकिन कुछ समय बीतने के बाद जिला में अवैध रेत परिवहन और उत्खनन ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है,अमायन से भिण्ड तक तो रेत माफियाओं द्वारा खुले आम ओवरलोड रेत परिवहन और अवैध परिवहन किया जा रहा है,एक तरफ तो अवैध उत्खनन से सरकार का करोडों रुपए का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी और ओवरलोड वाहनों से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है,भारोली थाना अंतर्गत तो बीच रोड पर ओवरलोड ट्रॉलियों भरी जा रही है,जिससे रोड से निकलने बाले वाहनों को खतरा बना हुआ है,पररायनच सिंध नदी का पुल का अस्तित्व खतरे में बना हुआ है पुल के नजदीक मशीनों से रेत खनन किया जा रहा है, कहने को लहार वाया भारोली भिण्ड रोड पर दिन भर प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना बना रहता है लेकिन अवैध रेत परिवहन पर किसी की नजर नही जा रही है।
ण्