अपात्र लोगों को दिलाया गया प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ


अपात्र लोगों को दिलाया गया प्रधानमंत्री आवास योजना का ला


 मामला- जनपद रौन की ग्राम पंचायत में मेहदवा का


 भिण्ड 4 दिसंबर। भिंड जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में किस हद तक भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण रौन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मेहदवा में देखने को मिलता है। जहां पर सहायक सचिव को सेवा शुल्क न देने पर वास्तविक हितग्राहियों को योजना के लाभ से वंचित रख दिया गया। जानकारी के अनुसार जयेंद्र सिंह राजावत एवं सुजान सिंह पिता दशऊसिंह राजावत की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है। कि शायद पंचायत में और किसी की भी नहीं होगी। हमारे द्वारा जब देखा गया तो हमने पाया कि उपरोक्त व्यक्तियों के पास वास्तविक रूप से बरसात के समय मे खाना बनाया जा सके, एवं चैन से रात बिताई जा सके। इतना भी सुरक्षित स्थान नहीं है। इस बात की वास्तविकता पता करने के लिए कोई भी अधिकारी जाकर पता कर सकता है। जो 101% सत्य है। सूत्रों द्वारा जानकारी तो यह भी मिल रही है कि दमंग सहायक सचिव अवधेश प्रताप सिंह द्वारा खुलेआम रिश्वत ली गई है और जिन लोगों ने रिश्वत दी उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया गया। दमंग सहायक सचिव तो यह भी कहता है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा चाहे कोई भी हो।


 देखते हैं कानून दमंग सचिव का कुछ बिगाड़ पाता है या नहीं संबंधित खबर अगले अंक में