108 के नोडल अधिकारी ने किया तीन एम्बुलेंसों का किया निरीक्षण

108 के नोडल अधिकारी ने किया तीन एम्बुलेंसों का किया निरीक्षण


 ग्वालियर 23 दिसंबर।ग्वालियर जिले के 108 एम्बुलेंस के नोडल अधिकारी आई.पी.निवारिया ने तीन 108 एम्बुलेंसों का निरीक्षण किया, जिसमें गिरवई नाका की एमपी 02 ए.व्ही. /5657 में सोर्बीटेड टेबलेट ,पेरासीटामोल सीरप, तथा इंजेक्शन डाईजीपाम, डेरीफायलिन नहीं मिले । बाकि की व्यवस्था संतोष जनक मिलीं ।
दूसरी एम्बुलेंस चीनौर लुकेशन की एमपी 02 ए. व्ही.6277 का निरीक्षण किया गया इस एम्बुलेंस में सफाई संतोष जनक नहीं मिली जिसे मौके पर नोडल अधिकारी ने वाहन की सफाई कराई, एम्बुलेंस में कुछ दवायें टैबलेट सोर्बीटेड तथा सीरप पेरासीटामोल तथा इंजेक्शन डाईजीपाम इंजेक्शन डेरीफायलिन नहीं मिली शेष चीजें संतोषजनक मिलीं । इसके बाद डीआरपी लाईन लुकेशन की एम्बुलेंस एम.पी.02 ए.व्ही. 6900 का निरीक्षण किया गया इसमें इंजेक्शन डाईजीपाम, इंजेक्शन डेरीफायलिन नहीं मिले, वाहन में सफाई संतोष जनक नहीं मिली ।
उक्त तीनों एम्बुलेंस के वाहन चालकों व ईएमटी को प्रतिदिन एम्बुलेंस की सफाई करने हेतु निर्देशित किया जाकर  चेतावनी दी गई कि भविष्य में  अगर वाहनों में सफाई नहीं मिलेगी तो कठोर कार्यवाही की जायेगी । 
उक्त तीनों एम्बुलेंसों में कुछ दवाओं व इंजेक्शन को छोड़कर शेष व्यवस्था संतोष जनक पाई गयी ।
नोडल अधिकारी ने बताया कि जो कमियॉ पाई गईं हैं उन में सुधार हेतु पत्र वरिष्ठ कार्यालय को पत्र लिखा जायेगा ।