सिवनी जिले की जनपद घंसौर की ग्राम पंचायतों में चल रहा है जम कर फर्जी बड़ा
सिवनी 28 नवंबर। सिवनी जिले की जनपद पंचायत घंसौर की ग्राम पंचायतों में चल रहा है जम कर फर्जी बड़ा जांच करने वाले अधिकारियों के द्वारा ओ की हो रही हैं जेब गरम जांच के नाम पर कर रहे हैं बड़ी रकम बशूली और जांच में कर देते हैं लीपापोती येसे ही ग्राम पंचायत कहानी और दरोट पंचायत में चल रहा है फर्जी बड़ा जहां दरोट पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा दरोट पंचायत में हेराफेरी करने के बाद अब ग्राम पंचायत कहानी पर कर रहा फर्जी बिल बाऊचर लगाने का काम उक्त रोजगार सहायक के द्वारा स्वयं की दुकान के लाखों करोड़ों रुपए के बिल बाऊचर लगा कर राशि स्वयं के खाते में डालीं जा रही है यहां तक की दूसरे के बिल लगा कर और राशि स्वयं के खाते में डालीं जा रही है येसा ही एक दो लाख चालीस हजार रुपए का बिल किसी दूसरे दुकानदार का लगा कर राशि रोजगार सहायक इकबाल के द्वारा स्वयं के खाते में जमा की गई है उक्त रोजगार सहायक नौकरी के साथ साथ व्यापार भी कर रहा है और घंसौर क्षेत्र की अधिकांश पंचायतों में मटेरियल सप्लाई करने के साथ-साथ अन्य सामग्री की भी सप्लाई करता है पंचायतों में और यह सब जानकारी जनपद पंचायत घंसौर और जिला में बैठे सभी अधिकारियों को भी है अब यह तो वही जाने की क्यों उक्त रोजगार सहायक को संरक्षण मिला हुआ है