शादी से घर लौटते समय नहर में नहाने उतरे दो युवक डूबे


नहर में नहाने उतरे दो युवक डूब


रेस्क्यू कर एक को सुरक्षित निकाला बाहर, दूसरा की तलाश जारी


भिण्ड।19 नवंबर  गोहद चौराहा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चितौरा में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान ग्राम राय की पाली के पास स्थित नहर में दो युवक नहाने के लिए पानी में उतरे तो उनका पैर फिसल गया तो दोनों युवक डूबने लगे जब ग्रामीणों ने उनकी चिल्ल-पुकार सुनी तो दौड़ते हुए नहर में उतरे जिसमें एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर दूसरे युवक की तलाश शुरु की गई, जिसके बाद भी देर शाम तक खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चला। पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर मानसिंह पुत्र मुन्नालाल उम्र लगभग 25 वर्ष, रामसिंह निवासी अंबाह-मरैना सोमवार शाम ग्राम चितौरा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बहन को भात देकर सुबह घर जा रहे थे जोकि पुल के पास बैठकर नहर में नहाने लगे और अचानक से दोनों युवक डूबने लगे तो वही ग्रामवासियों ने दोनों युवकों को को बचाने का प्रयास किया जिसमें रामसिंह को तो सुरक्षित बाहर निकाला गया तब तक दूसरा युवक मानसिंह को नहीं बचा सके। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस व रेस्क्यू टीम को दी गई मौके पर पहुंचकर देर शाम तक युवक का पता नहीं चला और खबर लिखे जाने तक पुलिस व रेस्क्यू टीम दोनों उसे खोजने में लगी रही।