Sc,St और OBC युवाओं द्वारा राज्यपाल के नाम S.D.M को ज्ञापन दीय
सेवड़ा 26 नवंबर। सेवड़ा क्षेत्र के ओबीसी, एससी एवं एसटी के युवाओं ने अपना रोष व्यक्त करते हुए आज दिनांक 26/11/2019 को सबलगढ़ के विधायक एड. बैजनाथ कुशवाह के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वालोें के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सेवढ़ा क्षैत्र के Sc,St और OBC युवाओं के द्वारा राज्यपाल महोदय के नाम S.D.M महोदय को ज्ञापन दिया गया। और कहां की अगर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती तो सभी लोग सड़कों पर उतरेंगे।