राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान


राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभिया


 अभियान के दौरान होगा बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण


ग्वालियर 30 नवंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर श्री मृदुल सक्सेना के द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमें श्री सक्सेना जी ने बताया कि भारत शासन द्वारा 27 राज्यों के 263 जिले (प्रदेश के 43 चिहिंत जिले)  जिसमें ग्वालियर जिला भी शामिल किया गया है, मैं राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान चार चरणों (2 दिसंबर 2019, 06 जनवरी2020,03 फरवरी व 2 मार्च 2020) में क्रमशः 07 कार्य-दिवसों (रविवार अवकाश एवं नियमित टीकाकरण दिवसों को छोड़कर)  में श्री अनुराग चौधरी आई.ए.एस. कलेक्टर जिला ग्वालियर के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। चरण कुछ इस प्रकार हैं। प्रथम चरण 2-12 दिसंबर 2019, द्वितीय चरण 6-16 जनवरी 2020, तृतीय चरण 3-13 फरवरी 2020, चतुर्थ चरण 2- 12 मार्च 2020 मैं किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत टीकाकरण वंचित 0-5 वर्ष की आयु तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को हेडकाउंट सर्वे उपरांत चिन्हित कार् पूर्ण टीका कृत करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। अभियान के दौरान मुख्य रूप से पहुंच विहीन क्षेत्र, हाई रिस्क क्षेत्र, रिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र/ शहरी वार्ड, लगातार तीन माह से किसी कारणवश टीकाकरण नहीं किया जाने वाला क्षेत्र संपूर्ण टीकाकरण वाले क्षेत्र, इत्यादि क्षेत्रों को विशेष रूप से शामिल कार्ययोजना अंतर्गत किया गया है। अभियान अंतर्गत प्रथम चरण दौरान ग्वालियर जिले अंतर्गत 43 उप स्वास्थ्य केंद्र व 67 बालों का चयन किया गया है। सूक्ष्म कार्ययोजना अंतर्गत निर्धारित प्रपत्र में आशा, आंगनबाड़ी एवं ए.एन.एम के संयुक्त प्रयास से चिह्नित क्षेत्रों में 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों का तथा गर्भवती महिलाओं का निर्धारित क्षेत्रों घर-घर सर्वे किया जाकर हेडकाउंट किया गया है। जिसमें लक्ष्य निर्धारित होकर जिले में कुल 1737 बच्चों व 621 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जावेगा। उक्त अभियान की मॉनिटरिंग विश्व स्वास्थ संगठन मानीटर एवं राज्य/ संभाग /जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सतत रूप से की जाएगी। इसी के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर श्री सक्सेना ने जिले समस्त आम जनों से। टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती माताओं द्वारा अभियान अंतर्गत टीकाकार कराने की अपील की है