प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहा, भगवान भरोसे


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहा, भगवान भरोस


भिण्ड/ लहार 10/11/19 लहार तहसील में पढ़ने वाली ग्राम पंचायत बरहा में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों भगवान भरोसे चल रहा है। ग्राम बरहा में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 20-25 गांव लगते हैं। इन सभी गांवों के ग्राम वासियों की सुविधा हेतु शासन द्वारा ग्राम पंचायत बरहा मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया था। पर इन दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार चल रहा है। क्योंकि यहां पर मौजूद स्टाफ ही नहीं पहुंचता है। स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड डॉक्टर वी.आर. मौर्य भी आठ-दस दिन में एक बार राउंड लगते है। सिर्फ हाजिरी लगाने के लिए और ना ही वहां पर साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है। क्योंकि इस बात का पता जब चला जब हमारी टीम द्वारा दिनांक 04/11/19 को उक्त स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया गया। स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एवं अंदर कबाड़ा फैला हुआ था। जिन वार्डो में मरीजों के पलंग डले होना चाहिए उन वार्डो  में कबाड़ा भरा हुआ था और स्टाफ के नाम पर केवल एस.डी.त्रिपाठी अकेले बैठे थे। जब हमारे द्वारा पूछा गया की डॉक्टर कौन है यहां पर, तो त्रिपाठी जी के द्वारा रजिस्टर सामने रख दिया गया जिसमें केवल त्रिपाठी की हाजिरी लगी हुई थी और डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ गैरहाजिर था। इस संदर्भ में जब हमारे द्वारा बीएमओ गुप्ता से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो 4 बार तो फोन ही नहीं उठाया। तब जाकर दिनांक 10/11/19 को बात हुई तो गुप्ता जी ने 3 लोगों का स्टाफ बताया पर हमारे द्वारा जब यह पूछा गया कि रजिस्टार मैं तो ज्यादा  कर्मचारी हैं। तो गुप्ता जी तिलमिला गए और कहने लगे कि हम कैसे मान जाएं आप पत्रकार हो आप हमारे सामने आकर पूछे जो कुछ पूछना है। पर सोचने वाली बात तो यह है कि 20-25 गांव की दूरी लहार से लगभग 10 किलोमीटर पड़ती है। इसको मद्देनजर शासन द्वारा यह अस्पताल स्थापित किया गया था। पर आज सर्दी जुखाम जैसी बीमारियों की दवाइयां लेने के लिए गरीब जनता को 10 किलोमीटर जाकर दवाइयां लेने के लिए परेशान होना पड़ता है