नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
ग्वालियर 21नवंबर ग्वालियर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस को उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। वही पोस्टमार्टम हाउस पर मायके और ससुराल वालों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षो ने एक दूसरे की मारपीट कर दी। जिसे सुन पुलिस फोर्स मौके पर आ गया और ससुराल पक्ष के लोगों को पोस्टमार्टम हाउस से भगा दिया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल शहर के मैना वाली गली मैं रहने वाली वर्षा तिवारी की शादी चंद्रबनी नाका स्थित नरेंद्र बाजपेई के साथ 17 जनवरी 2019 में हुई थी। नरेंद्र पेशे से कंप्यूटर ऑपरेटर है और वहां अस्थाई रूप से तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम कर रहा है। लेकिन कल बुधवार की देर रात वर्षा बाजपेई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जैसे ही इस बात की जानकारी मृतक के परिजनों को लगी तो वह मौके पर जा पहुंचे और झांसी रोड थाना पुलिस को इस घटना की सूचना कर दी वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। वही आज सुबह मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो वहां पर ससुराल पक्ष के लोग भी जा पहुंचे जहां दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया विवाद के बाद वहां मारपीट भी हुई। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंचा और ससुराल पक्ष के लोगों को पोस्टमार्टम हाउस से भगा दिया मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज की मांग करते थे और उसके साथ मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है फिलाल पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सागर तिवारी (मृतिका का भाई)
ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज की मांग करते थे और उसके साथ मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है।
महेश शर्मा (टीआई, झांसी रोड थाना)
बुधवार की देर रात वर्षा बाजपेई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जैसी इस बात की जानकारी मृतक के परिजनों को लगी तो वहां मौके पर जा पहुंचे और परिजनों ने झांसी रोड थाना पुलिस को इस घटना की सूचना कर दी वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। कार्यवाही की जा रही है।