नगर निगम अधिकारियों की रिश्वतखोरी या मनमानी - बालिस्ता  रावत

नगर निगम अधिकारियों की रिश्वतखोरी या मनमानी - बालिस्ता  रावत 
~~
20/11/2019 को  भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा  मीडिया प्रदेश प्रभारी  बालिस्ता रावत के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि,
      नगर निगम जोन 16 के स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा वार्ड 73 में स्थित दुकानदारों एवं फुटपाथ में ठेला लगाकर दुकानदारी करने वालों के कुछ ही दुकानदारों के बार-बार जुर्माने किए जा रहे थे ।  अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे रिश्वतखोरी या मनमानी का संदेह होने पर, दिनांक 18/11/2019 से  07/08/2019 तक  गंदगी के नाम पर जुर्माने किए गए दुकान का नाम, दुकानदार का नाम, जुर्माने की राशि की सूची की सत्य प्रतिलिपि उपलब्ध कराने हेतु ।
   दिनांक 13/08/2019 को लोक सूचना अधिकारी के नाम आवेदन पत्र दिया गया था । 
   दिनांक 20/09/2019 को प्रथम अपीलीय अधिकारी के नाम आवेदन पत्र दिया गया था । जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर 
   दिनांक 14/11/2019 को मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग के प्रमुख सूचना आयुक्त महोदय के नाम आवेदन पत्र सौंपकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गई