कुशवाहा समाज के द्वारा दिया गया राज्यपाल के नाम ज्ञाप
मामला क्षत्रिय समाज द्वारा
सोशल मीडिया पर विधायक कुशवाह को अपशब्द कहने का
भिंड दिनांक 19/11/19 भिण्ड एक्टिव युवा कुशवाह महासभा एवं कुशवाहा समाज भिण्ड के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम भिण्ड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में क्षत्रिय समाज द्वारा सबलगढ़ विधायक श्री बैजनाथ कुशवाह के बारे में सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे गए। महासभा का आरोप है कि क्षत्रिय समाज द्वारा विधायक बैजनाथ कुशवाह के बारे में सोशल मीडिया पर गाली गलौज व पुतला दहन करके सामाजिक सद्भावना एवं भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए एक्टिव युवा कुशवाह महासभा भिण्ड एवं समस्त कुशवाह समाज भिण्ड के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की जा रही है कि विधायक बैजनाथ कुशवाह को सोशल मीडिया पर गाली गलौज करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए एवं विधायक श्री कुशवाहा को सुरक्षा दी जाए। अन्यथा की स्थिति में संपूर्ण ओबीसी वर्ग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से एकटिव युवा कुशवाह महासभा के अध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाह, संभागीय अध्यक्ष कमल कुशवाह, उपाध्याय सोनू कुशवाह दीवान कुशवाह सोनू कुशवाह विकास कुशवाह सोनू कुशवाह संजीव कुशवाह दीपेश कुशवाहा आसोहना अरविंद कुशवाह सुनील कुशवाह देवेंद्र कुशवाह संजीव कुशवाह शैलेंद्र शाक्य सरनाम कुशवाह अजब सिंह कुशवाह समस्त एक्टिव युवा कुशवाह महासभा के सदस्य एवं पदाधिकारी आदि सभी युवा साथी एंव बरिष्ठ लोगों के साथ मिलकर ज्ञापन दिया गया