जनपद रौन में रिश्वतखोरी का खेल चरम पर।


जनपद रौन में रिश्वतखोरी का खेल चरम पर


 मामला रोजगार सहायक सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में ली गई रिश्वत का


 भिण्ड 22 नवंबर। भिंड जिले की जनपद रौन के अंतर्गत इन दिनों रिश्वतखोरी की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं। क्योंकि सचिवों द्वारा खुलेआम प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में गरीब हितग्राहियों से  ₹1500 से लेकर ₹25000 लिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर सचिवों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को चूना लगाया जा रहा है। आपको ज्ञात हो कि जनपद पंचायत रोन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महेदावा के तत्कालीन रोजगार सहायक सचिव अवधेश प्रताप सिंह राजावत (वर्तमान कार्यक्षेत्र ग्राम पंचायत चाची पुरा) के द्वारा शासन की जन गरीब हितैषी योजना, "प्रधानमंत्री आवास योजना" का लाभ दिलाने के एवज में ग्राम पंचायत वासियों से ₹1500 से लेकर ₹25000 लिए गए। जिसका ऑडियो एवं वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो एवं ऑडियो की सच्चाई जानने के लिए जब हमारी टीम ग्रामपंचायत महेदावा पहुंची। तो हमें पता चला कि गुरदीप सिंह पुत्र सरदार के द्वारा सचिव को रिश्वत ना दिए जाने के कारण उनके शौचालय की राशि किसी रज्जन सिंह के खाते में डाल दी गई। इसी प्रकार कमोद सिंह पुत्र भीमसिंह के शौचालय की राशि किसी किसी अरुण कुमार पुत्र राजकिशोर के खाते में डाल दी गई। जिसकी शिकायत फरियादियों द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय 


जनपद रौन के समक्ष की गई। पर आज दिनांक तक उक्त शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई


 संबंधित खबर साक्ष्य के साथ अगले अंक में