*दस्तक अभियान विटामिन 'ए' अनुपूरण।
*द्वितीय चरण 17 दिसंबर 2019 से 18 जनवरी 2020 तक*
ग्वालियर 30 नवंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर श्री मुद्गल सक्सेना द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें श्री सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2019 हेतु दस्तक अभियान विटामिन ए अनुपूरण द्वितीय चरण का आयोजन दिनांक 17 दिसंबर 2019 से 18 जनवरी 2020 तक श्री अनुराग चौधरी आई.ए.एस कलेक्टर जिला ग्वालियर के निर्देशन में संपन्न किया जाएगा। अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा 9 माह से 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को विटामिन 'ए' घोल की खुराक पिलाई जाएगी।
विदित हो कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है। जिससे बच्चे बार-बार संक्रमण से ग्रस्त होकर कुपोषण के चक् में फस जाते हैं। यह साक्ष्य आधारित है कि 06 माह के अंतराल में 9 माह से 5 वर्षीय समस्त बच्चों को विटामिन ए अनु पूरन द्वारा बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ बाल कुपोषण में कमी आती है एवं शिशु मृत्यु दर में कमी की जा सकती है।
अभियान के दौरान महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से निम्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी
*9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामिन ए घोल का अनूपूरण*
*मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड (एमसीपी कार्ड)में विटामिन'ए' अनुपूरण की प्रविष्टि*
श्री सक्सेना जी ने बताया कि इस अभियान के दौरान 5 वर्ष तक के लगभग 100078 बच्चों लंबित किया जावेगा