आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म.प्र.के प्रांतीय आव्हान पर प्रांताध्यक्ष माननीय भरत पटेल जी के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुने हुए स्थानीय विधायकों को आज दिनांक 13/02/2022 को दिवंगत शिक्षको के आश्रिंतो को अनुकंपा नियुक्ति व सेवानिवृत्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, पूर्ब मंत्री एवम लहार विधायक माननीय डॉ.गोविन्द जी को जानकी नंदन समाधिया जिला संयोजक (ज्ञापन प्रभारी लहार) एवं राजेश सिंह कुशवाह संभागीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जिसमें आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई लहार एबम तहसील इकाई मिहोना, दबोह,और आलमपुर ,विधानसभा क्षेत्र लहार के अंतर्गत सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों और सभी संभागीय,जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों की उपस्थिति में सैकड़ों अध्यापकों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में माननीय विधायक जी से निवेदन किया कि आप विधानसभा सदन भोपाल में जोरदार तरीके से हमारी प्रमुख एबम अंतिम मांग पुरानी पेंसन बहाली के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करें जिससे हमारे अध्यापक संवर्ग के सभी साथियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके ,ज्ञापन में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवारों को अभिलंब अनुकंपा नियुक्ति एवं अति शीघ्र वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर पदोन्नति दी जाए ,अध्यापक शिक्षक संवर्ग को केंद्रीय कर्मचारियों की भांति महंगाई भत्ता एवं सेवानिवृत्त होने वाले सभी अध्यापक संवर्ग को भी ग्रेच्युटी का भी लाभ दिया जाए और विगत वर्षों में दिवंगत एवं सेवानिवृत्त सभी अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथियों को 500 से ₹2500 मासिक पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए और अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिया जाए ज्ञापन देने वालों में आज प्रमुख रूप से रघुनंदन सिंह कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष लहार, दीपेंद्र सिंह संभागीय संगठन मंत्री, आशीषपाल सिंह जादौन अध्यक्ष तह.मिहोना,जगत सिंह बघेल उपाध्यक्ष ग्रा. भिण्ड सुबोध सिंह अवधेश सिंह, वेद प्रकाश मिश्रा ,संजय वर्मा, शैलेंद्र चौधरी, प्रदुम परिहार ,राजीव सिंह, सरजीत सिंह, लला भटपुरा, महेंद्र सिंह, रघुराज सिंह, कुलदीप शर्मा, दुर्गेश झा, रामकेश यादव, अशोक सिंह यादव, शिवबीर सिंह जसावली, प्रमोद कुशवाह ,चरणसिंह गहलोत,संतोष सविता, राजेश पाठक, शाकेश पांडेय, जयदयाल शाक्य,बलिराम दोहरे ,संदीप शिवहरे, सत्येंद्र सिंह अजनार, राजेंद्र परिहार ,सतीश श्रीवास्तव, मनोज शर्मा ,संजीव श्रीवास्तव ,लोकेंद्र सिंह, तिलक सिंह, रामनरेश राठौर, रामस्वरूप पुरबिया, निधीश गुप्ता और दीपेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे।