महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चोरी मे ग्वालियर प्रशासन की खामोशी बनी रहस्य


ग्वालियर । अभी तक आपने चोरों को रुपए पैसों की चोरी करते हुए देखा होगा लेकिन ग्वालियर में चोर पिछले कुछ सालों से दस्तावेजों की चोरी करने में व्यस्त है और प्रशासन धृतराष्ट्र की तरह चुपचाप बैठा है । जानकारी के अनुसार ग्वालियर में मोती महल परिसर में बने अभिलेखागार यानी राजस्व रिकॉर्ड रूम से जमीन के प्रकरण संबंधित दस्तावेजों की चोरी हो गई है । बताया जा रहा है कि जमीनों के प्रकरण संबंधी रिकॉर्ड रातों-रात ट्रक में भरकर गायब हो गए ।
इसकी जानकारी तब मिली जब अभिलेखागार के कर्मचारी सुबह दफ्तर पहुंचे तो उन्हें रिकॉर्ड रूम के एक बड़े कक्ष का ताला टूटा मिला । जब अंदर जाकर देखा तो जिन कपड़ों में दस्तावेजों की फाइलें बांधकर और उन पर प्रकरण का क्रमांक और स्थान का नाम लिखा होता है वह पूरे हॉल में बिखरे पड़े थे और दस्तावेजों के बड़े-बड़े बंडल गायब थे । अभिलेखागार में पदस्थ कर्मचारियों का कहना है कि सुबह यहां ट्रक के पहियों के निशान देखे गए थे । इसके पहले अभिलेखागार का हॉल जमीन के दस्तावेजों से भरा हुआ था जो अब खाली हो गया है ।
इस रिकॉर्ड रूम में सन 1940 से लेकर अब तक के जमीन की रिकॉर्ड रखे जाते हैं । इस राजस्व रिकॉर्ड रूम में उन तमाम प्रकरणों के दस्तावेज रखे हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन है, नामांतरण की प्रक्रिया में उलझे हुए हैं, या फिर कोई बड़ा संपत्ति विवाद है । यह कोई पहली बार नहीं है राजस्व रिकॉर्ड रूम से दस्तावेजों की चोरी इससे पहले भी जनवरी 2019 और सितंबर 2021 को हो चुकी है ।
अभिलेखागार के कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से सुरक्षाकर्मी तैनात करवाने की मांग की है लेकिन इसे किसी ने गंभीरता से नहीं लिया । आखिर महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चोरी हो रही है और प्रशासन खामोश है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा की  दस्तावेजों की चोरी के पीछे का पूरा रहस्य क्या है

यह भी पढ़ें